संकल्प सप्ताह कार्यक्रम में पहुंचे बिरनो प्रमुख ने एमएलसी का जताया आभार

Share

गाज़ीपुर   शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह नामक कार्यक्रम की शुरुआत की यह देश भर में श्रेष्ठ भारत विकसित भारत और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय के उद्देश्य से संचालित हुआ यह कार्यक्रम।
 पीएम मोदी ने संकल्प सप्ताह को सम्मिलित करते हुए राज्य सरकारों और अधिकारियों से इस बात पर भी ध्यान देने का आग्रह किया कि जो ब्लॉक के भीतर सफल है उनका भविष्य भी उज्जवल बने क्योंकि उन्हें कुछ करने का जुनून है पीएम मोदी ने कहा कि देश के 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी और इसकी सफलता आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम का आधार बनेगी इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने कहा कि हम 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि जमीनी स्तर पर विकास के लिए संसाधनों की अधिकतम उपयोग और जन भागीदारी की महत्व पर जोर दिया जाए जिसके लिए ग्राम पंचायत से पहल किया जाना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में जनपद के दो ब्लॉक चयनित हुए थे बिरनो और बाराचवार जबकि पूरे देश से 500 ब्लॉकों को आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत चयनित किया गया है इस मौके पर इस कार्यक्रम के गवाह बने जनपद की DM आर्यका अखौरी , CDO, DSTO, एवं BDO बिरनो, BDO बारचवर, CDPO, बिरनो प्रमुख राजन सिंह के साथ में प्रधानगण सोनी सिंह प्रधान लहुरापुर, ज्योति प्रजापति प्रधान मलेठी, निशा सिंह प्रधान तारनपुर, लकी गुप्ता प्रधान बिरनो, लल्लन सिंह प्रधान खरगपुर, प्रमोद सिंह प्रधान कोर भी रहे। इस मौके पर जानकारी देते हुए बिरनो प्रमुख राजन सिंह ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गैरो की बात है कि देश के यशस्वीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह नामक कार्यक्रम में हमें स्थान प्राप्त हुआ इसके लिए हम अपने जनपद के एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित क्षेत्र के सम्मानित लोगों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं और हम विश्वास दिलाते हैं कि ब्लॉक क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *