जनपद सहित पूरे प्रदेश में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

Share

गाजीपुर।  प्रधानमंत्री  द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को उनकी 154 जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजली अर्पित करने के उद्देश्य से 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे के श्रमदान का आवाहन किया गया है। जिसके क्रम में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के लिए जनपद के विभिन्न स्थलो व समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई किया गया।
इसी क्रम में नगर पंचायत सैदपुर के वार्ड न0 03 रंगमहल घाट पर शासन द्वारा नामित नोडल   अधिकारी मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2023’ कार्यक्रम एवं कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर को श्रमदान कर ‘‘एक तारीख, एक घण्टा स्वच्छता के लिये’’ अभियान में प्रतिभाग करते हुए झाडू लगाया एवं कूड़े की सफाई किया।
मण्डलायुक्त ने रंगमहल घाट पर  पहुॅचकर साफ-सफाई अभियान में श्रमदान किया एवं  उपस्थित नगरवासियों स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई तथा नगर पंचायत सैदपुर मे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत अध्यक्ष सैदपुर, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सैदपुर, अधिशासी अधिकारी सैदपुर, प्राचार्य डायट, तहसीलदार सैदपुर, खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर,  एवं स्थानीय नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर श्रमदान करते हुए झाडू एवं फावड़े के साथ घाट की साफ-सफाई की।
मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल कौशल राज शर्मा ने  बताया कि   स्वच्छता पखवाडे में जनपद गाजीपुर मे विस्तृत कार्यक्रम किये जा रहे है । जनपद के समस्त  नगर पालिका परिषद/पंचायत/ब्लाक/ग्रामो में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *