भदोही। वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका सोमवार को नगर के इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक हास्पिटल में पहुंचे। जहां पर उनकी उस हास्पिटल के संचालक डॉ.केपी जायसवाल के साथ ही साथ सांसद रमेश चंद बिंद से मुलाकात हुई। जहां पर भदोही में आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने बताया कि कालीन उद्योग कैसे ग्रोथ करे। श्री राय ने कहा कालीन मेले में मुख्यमंत्री के आने पर उनसे डिमांड की जाएगी कि निर्यातकों को कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार सहयोग करे। जैसा कि पहले की सरकार द्वारा कालीन उद्यमियों की दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार 10 फीसदी वहां के निर्यातकों को इंसेंटिव दे रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा यहां के निर्यातकों को नहीं दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सरकार यहां के निर्यातकों को इंसेंटिव दे तो निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जो बुनकर बाहर पलायन कर रहे है वह बाहर न जाएं। कहा कि इंफ्राट्रेक्चर में सड़क, नाली, पानी, बिजली आदि को नियमित मुहैया कराया जाए ताकि यहां पर आने वाले विदेशी यातको को कोई दुश्वारी न हो सके ताकि कालीन उद्योग पर कोई असर न पड़ सके। कहा यहां पर जो होटल बने उनपर सरकार सब्सिडी दे।