जखनिया गाजीपुर।जखनिया ब्लॉक सभागार में जखनिया पत्रकार संगठन द्वारा आज महात्मा गांधी के 154वी जन्म दिवस पर आयोजित पत्रकार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा पत्रकार समाज का दर्पण होता है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अभिभाज्य अंग है। प्रतिपल परिवर्तित होने वाले जीवन और जगत का दर्शन पत्रकारिता द्वारा ही संभव है। कोई भी लोकतंत्र तभी सशक्त है जब तक पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निभाते रहेगी। वर्मा ने पत्रकारों का हौसला बढ़ाते हुवे कहा “हथियार और औजार अपने पास ही रखें जनाब, आप तो वह जमात हैं जो खंजर से नहीं कलम से वार करते हैं। वर्मा ने आगे कहा पत्रकारों ने देश का हित हमेशा सर्वोपरि रखा, देश पर मुगल काल, अंग्रेज काल, कई तानाशाही शासनों द्वारा पत्रकारों पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया गया पर उनकी कलम की आवाज कभी नहीं दबी और रुकी। वर्मा दो लाइने पढ़ते हुवे अपनी बात को समाप्त किया की “कमल के बूते में लिखता हूं कमल चलते ही मैं जीता हूं, धमकियां को रखकर किनारे, बेबाक पत्रिका करता हूं, आवाजहीन की आवाज हूं, लोकतंत्र का मैं साज हूं, मैं चलता फिरता समाचार हूं, हां मैं एक पत्रकार हूं। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा पत्रकारिता सूरज के समान होती है जो गलत को जलाकर भस्म कर देती है और सही को उजागर करती है।