गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बैंकों, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई तथा पूछताछ की गई। बैंक पर लगे सुरक्षा कर्मियों से सुरक्षा संबंधित पूछताछ की गई। इसके बाद कप्तान द्वारा बैंक में लगे विभिन्न सीसी टीवी कैमरों को चेक किया गया तथा बैंक कर्मचारियों से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।