माता-पिता की अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे दो परिवारों में उठेगी आठ अर्थिया जिंदा बचा मासूम जिंदगी मौत का लड़ रहा जंग चालक फरार

Share

वाराणसी/-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हुई पीलीभीत के दो परिवार काशी में माता-पिता की अस्थियां बहा कर लौट रहे थे पीलीभीत गांव में आठ लोगों की अर्थिया आने की खबर से कोहराम मच गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाराणसी जौनपुर हाईवे पर बुधवार तड़के सुबह हुए हादसे ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिया।इस हादसे में दो परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वही एक बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यह दोनों परिवार किराए की गाड़ी करके काशी आए हुए थे काशी में माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कर वापस पीलीभीत लौट रहे परिवारों पर काल ऐसा मंडराया की सवारियो में से केवल एक बच्चे की जान बची वह भी अपनी जिंदगी के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहा है वही पीलीभीत में दोनों परिवारों के घरों में कोहराम मचा है,दो परिवारों में आठ अर्थिया उठेगी। घटना वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर करखियाव के पास हुई है।बुधवार सुबह साढ़े चार बजे एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई भीषण हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया दो ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा पीलीभीत के रहने वाले सभी माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कर घर वापस लौट रहे थे।ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर के महेंद्र अपनी माता मिढना देवी और रुद्रपुर के विपिन अपने पिता सत्यपाल की अस्थियां लेकर वाराणसी आए हुए थे दोनों परिवारों ने कार किराए पर ली थी जिसे अमन कश्यप चल रहा था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *