अधिकतर अपूर्ण पड़े सामुदायिक शौचालय का पैसा उतार लिया गया लेकिन अभी तक नहीं हुए पूर्ण

Share

जखनिया स्थानीय ब्लाक अंतर्गत 90 ग्राम पंचायत में शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना था।
जिसके तहत सभी ग्राम पंचायत में धन भी उपलब्ध करा दिया गया है।
लेकिन अब तक गांवो में सामुदायिक शौचालय पूर्ण नहीं हुए।
जबकि कागजों में सभी सामुदायिक शौचालय पूर्ण दिखाए जा रहे हैं।
स्थानीय ब्लॉक के मीरपुर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय में पूर्व प्रधान व सचिव मिलकर जमकर खेल किया है।
जिसमें 132 लैंड की जमीन पर अधूरा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराते हुए पूर्ण घन उतार लिया गया है।
इसी तरह अधिकतर ग्राम पंचायतो में यही हाल है।
ब्लॉक से सटे जखनिया गोविंद सोफीपुर गौरा नामजदलालापुर अधिकतर ऐसी ग्राम पंचायतें हैं।
जहां सामुदायिक शौचालय पूर्ण नहीं हुए हैं। यही नहीं कुछ पंचायत भवन भी अपूर्ण पड़े हुए हैं।
कुछ अधूरे पड़े पंचायत भवन के पूर्ण पैसे उतार लिए गए हैं।
और कागजों में पूर्ण दिखा दिए गए हैं।
इसके बारे में ए डि यो पंचायत राजकमल गौरव से पूछने पर उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन निर्माण में कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *