गाजीपुर। संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत बच्चन सिंह सेवाश्रम हॉस्पिटल चिल्लर नंदगंज में वृहद वृक्षारोपण व महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न हुआ। पर्यावरण की बेहतरी के लिए परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है। इस वर्ष सागौन, अशोक, केंडुला, आम,अमरूद, कटहल, अनार, नींबू आदि के 111 फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संरक्षक विजय सर्राफ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महिलाओं के बीच संपन्न प्रतियोगिता के कुर्सी दौड़ में रीना पांडेयप्रथम, मेहंदी में नीरज सिंह प्रथम, रीना पांडेय द्वितीय ,शालिनी सिंह तृतीय, गायन में प्रतिभा सिंह प्रथम ,अनीता तिवारी द्वितीय, निरुपमा उपाध्याय तृतीय,भाषण में मनोरमा राय प्रथम, आभा किरण सिन्हा द्वितीय, बिना आग के भोज्य पदार्थ में मोहिनी श्रीवास्तव” दही बड़ा “प्रथम सविता व माया रानी “पापड़ी”, अनीता तिवारी, निरुपमा उपाध्याय अंकुरित चाट ,द्वितीय। रीना पांडेय “सैंडविच ” ,संगीता केशरी वआभा किरण सिन्हा “सत्तू” तीसरे पायदान पर रहीं। इस मौके पर गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन “सीडीएफ यूपी” के चेयरमैन सत्य प्रकाश, अनिल कुमार उपाध्याय, अरविंद राय ,अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,दयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार सिंह, रवि शंकर सिंह पप्पू, राजेश कुमार श्रीवास्तव विपिन नायर, सुख विलास ,धनंजय सिंह, कृष्णा नन्दन तिवारी, सुधीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार राय रून्नू, कंचन राय, सुमन लता राय, शालिनी सिंह, माया नायर , रीता सिंह , संगीता राय, सुषमा प्रकाश आदि उपस्थित रहीं।