फिरोजाबाद -: सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में 5 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के प्रोत्साहन के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। क्रिकेट मैच अभिभावकों , छात्रों व विद्यालय के अध्यापकों ने मिलकर खेला। कार्यक्रम के संयोजक द्वारा टीम A और टीम B का गठन किया गया। दोंनो टीमों के मुकाबले में टीम B ने विजय हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम के प्रोत्साहन के लिए सभी अभिभावकों व अध्यापकों ने बैनर पर हस्ताक्षर किये। पूरा कार्यक्रम डॉ. गीता यादव और विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह एवं खुशियां देखी गई। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान हुई विभिन्न गतिविधियों का अनुभव प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक सम्पन्न किया।इस कार्यक्रम के उपरांत गीता यादव ने कहा कि सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के बच्चों का भविष्य संवारने का सुंदर कार्य हो रहा है।