भारत सरकार हर साल देश के करोड़ों गरीब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस सहायता राशि को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। अब तक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 14 किस्तें मिल चुकी हैं। भारत सरकार की यह एक बेहद ही शानदार स्कीम है। इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करने के लिए की गई है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते देशभर के करोड़ों गरीब किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करके लाभ उठा रहे हैं। 14वीं किस्त मिलने के बाद से देश में कई किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा कई किसानों का सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का लाभ एक परिवार में किसान पति-पत्नी दोनों को मिलेगा?