गाज़ीपुर बिरनो संकल्प सप्ताह के अंतर्गत “शिक्षा- एक संकल्प” कार्यक्रम कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर शिक्षा क्षेत्र बिरनो में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षा क्षेत्र बिरनो के एआरपी नागेंद्र सिंह यादव द्वारा शिक्षा क्षेत्र बिरनो के शैक्षिक स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय नारायण चौहान ने विद्यालय के कायाकल्प एवं अन्य पर अपने योगदान को प्रस्तुत किया । खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ओमप्रकाश दुबे ने कहा की विकासखंड बिरनो के शैक्षिक योजना उन्नयन पर प्रकाश डालते की 2023 दिसंबर तक विकासखंड बिरनो निपुण ब्लॉक के रूप में पूर्ण हो जाएगा ।सीएम फेलो डॉक्टर तारिक ने सरकार के विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बेसिक शिक्षा की योजना पर विस्तार से चर्चा की। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने बताया कि विकासखंड बिरनो आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चयनित है।