गाजीपुर के लाल मुकेश यादव को केंद्रीय मंत्री पि‍यूष गोयल ने दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ़ सेंट्रल इंडिया सम्मान से किया सम्मानित

Share

गाजीपुर। दिल्ली में दैनिक भास्कर का प्राइड का सेंटर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने मुकेश यादव को सम्मानित किया। मुकेश यादव रेलवे कॉन्टेक्टर है उनके द्वारा किये गए बेहतर कार्यों को देखते हुवे भास्कर समूह ने सम्मानित किया। अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली की होटल शांगरी ला मे आयोजित किया गया जहाँ मध्यप्रदेश की कई हस्तियां भी शामिल हुई। उनका भी केंद्रीय मंत्री ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल ने प्राइड का सेंटर अवार्ड हासिल करने वाले को शुभकामनायें दी। साथ ही उन्होंने भास्कर समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। दैनिक भास्‍कर समूह के मैनेजमेंट कमेटी ने बताया कि इस सम्‍मान के तहत अपने क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ कार्य करने वाले चिकित्‍सक, इंजीनियर्स, प्रोफेसर, समाजसेवी, व्‍यवसायी, बिल्‍डर्स, आदि 29 प्रतिभाशाली लोगों को सम्‍मानित किया गया। मुकेश यादव को सम्‍मान मिलने से जिले और प्रदेश का मध्‍यप्रदेश में सम्‍मान बढ़ा है। मुकेश यादव के सम्‍मानित होने पर पूरे गाजीपुर में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उनके शुभचिंतक उन्‍हे बधाई दे रहे हैं। मुकेश यादव का जन्‍म जमानियां ब्‍लाके के सब्‍बलपुर गांव में हुआ है। उनके पिता का नाम रमाशंकर सिंह यादव है। वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं। मुकेश यादव ने बीकाम की पढ़ाई कर कीर्ति कंस्ट्रक्‍शन कंपनी गांधीधाम गुजरात में सुप्रवाईजर के पद पर कार्य करते हुए सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री प्राप्‍त किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *