अच्छे कार्य हेतु डीआईजी ने किया सम्मानित

Share

 गाज़ीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा शिकायत निवारण हेतु थाना सादात को प्रथम स्थान दिया गया है। सनद रहे कि पुलिस उपमहानिरीक्षक ने विगत माह उत्तर प्रदेश आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निवारण हेतु थाना सादात को प्रथम स्थान दिया है। बताते चलें कि मंगलवार को डीआईजी ने, कारृय सम्पादन हेतु थानाध्यक्ष दिलदारनगर सहित कुल नौ पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। सम्मानित होने वालों में महेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, मुख्य आरक्षी निरंकार प्रसाद, थाना करीमुद्दीनपुर, उपनिरीक्षक ओमकार तिवारी, थाना भॉवरकोल, आरक्षी मनीष कुमार, थाना दिलदारनगर, महिला आरक्षी ज्योति पाण्डेय, थाना भांवरकोल, आरक्षी राम राज थाना करीमुद्दीनपुर, मुख्य आरक्षी संजय पाण्डेय, थाना सादात, आरक्षी अखिलेश कुमार, थाना नगसरहाल्ट तथा आरक्षी निखिल कुमार सिंह, थाना नन्दगंज को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *