एनआईए की टीम नगर में धमकी और की छापेमारी

Share

भदोही। एनआईए की टीम बुधवार को नगर में धमक पड़ी। जहां पर टीम ने नगर के काजीपुर मोहल्ले में स्थित एक व्यक्ति के घर पहुंची। हालांकि वह घर पर नहीं मिला। वह लखनऊ में रहकर नौकरी करता है। इसके साथ ही साथ ट्रेवल एजेंसी संचालक के बंधवा मामदेवपुर मोहल्ले में स्थित घर व अजीमुल्लाह चौराहे के पास स्थित आफिस में छापेमारी की। एनआईए की इस छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। लगभग 6 घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद एनआईए की टीम एक व्यक्ति के घर से दो धार्मिक किताबें और एक रसीद ले गई। जबकि उनके एक मोबाइल और दो सिम को भी सील पैक कर वह अपने साथ ले गए।
एनआईए की टीम सुबह के लगभग 5 व साढ़े 5 बजे के बीच गाड़ी संख्या यूपी 32 ईजी 5228, बीआरओ 1पीएफ 5966 व यूपी 66 डी 0140 से नगर के बंधवा मामदेवपुर में पहुंचे। जिसमें लगभग 10 की संख्या में लोग शामिल रहें। जिसमें एनआईए से तीन लोग थे। नगर के काजीपुर निवासी स्व.मौलाना साजिद कासमी के पुत्र मौलाना हम्माद जो लखनऊ में किसी मदरसे में पढ़ाते है। इनके घर एनआई की टीम ने छापा मारने पहुुंची तो पता चला कि वह लखनऊ में ही रहते हैं। वहीं बंधवा मामदेवपुर रोड स्थित मौलाना सोहेब आलम नदवी के मकान पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की। एनआईए टीम के पहुुंचने के बाद स्थानीय पुलिस ने घर को घेरे रखा था। जहां पर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं थी। टीम ने घर की तलाशी ली और उसके बाद ट्रैवल एजेंसी संचालक के आफिस में भी छापेमारी की। वहां पर रखें गए कम्प्यूटर को खंगाला गया और पासपोर्ट व पेन कार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *