धूमधाम से मनाया गया डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज प्रबंधक के मां की पहली पुण्यतिथि

Share

दुल्लहपुर गाजीपुर ।क्षेत्र के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज झोटारी के प्रबंधक लालजी यादव के मां मेवाती देवी की पहले पुण्यतिथि धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शैक्षिक संस्थान के प्रबंधकों,राजनीतिज्ञ सहित गणमान्य लोग उपस्थित होकर मेवाती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि मां शब्द में ही पूरे दुनिया को प्यार झलकता है मां का दर्जा भगवान से भी बड़ा है। मां का आदर सम्मान सदैव सबको करना चाहिए। सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि प्रबंधक लालजी यादव के मां मेवाती देवी किसान होकर भी शिक्षा जगत को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ स्वागत योग्य है।इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ,जिला सचिव आमिर अली, रंगीला यादव, सुरेश साहू ,अनिल कुमार पांडे ,विनोद मद्धेशिया, केशव यादव ,कतवारू मौर्य,बृजेश मौर्य, पारस राय, पप्पू सिंह गरीब राम, अवधेश उर्फ राजू यादव, कमलेश उर्फ भानु यादव, डा .दुर्ग विजय यादव, रंगीला यादव बनारसी यादव राहुल साहू, प्रधान सिकानु राम, प्रधान हरकेश यादव,प्रधान वीरेंद्र यादव सिखड़ी,प्रधान संतोष यादव,श्यामलाल यादव,प्रधान दीपक चौरसिया,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र उर्फ रिंकू सिंह,अजीत सिंह,रामजन्म यादव कवि, डा.लल्लन यादव,कैलाश यादव,मऊ के चिरैयाकोट नगर पालिका चेयरमैन जय प्रताप सिंह यादव, डा राजेश पाण्डेय, डा.जोगेंद्र सिंह यादव सीएचसी प्रभारी जखनिया,रामप्रवेश गोड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव ने की।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *