ओपेन्दर कुमार
दुल्लहपुर (गाजीपुर) स्थानीय बाजार दुल्लहपुर में खरीददारी करने आए मऊ जनपद के कमरवां कमथरी निवासी रामप्रसाद द्वारा बाजार में खरीदारी के लिए स्कूटी खड़ा करने पर उसमें सांप घुस गया। जब कुछ देर बाद वह खरीददारी कर अपने घर जाने लगे तो बाजार से कुछ ही दूरी पर जाने पर वह सांप अंदर से निकालकर उनके हाथ पर चढ़ गया अंधेरा होने के कारण पहले तो उन्होंने समझा कि यह कोई प्लास्टिक है लेकिन जब उनका रेंगने का आभास हुआ तो उन्होंने डरकर
हाथ झटका तो सांप नीचे गिर गया हड़बड़ी में चालक गिराकर हट गया। कुछ देर बाद फिर साप स्कूटी के टायर के ऊपर चढ़कर अंदर घुस गया। यह जानकारी जब आस पास के लोगों को हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने स्कूटी के भीतर बैठे सांप को निकालने के लिए धुआं भी किया लेकिन इन सब के बावजूद भी स्कूटी से बाहर सांप नहीं निकला तो चालक स्कूटी वहीं छोड़ दिया फिर काफी देर बाद जब सांप निकल कर उसमें से बाहर आया तब फिर वह अपनी स्कूटी लेकर घर पहुंचे। इस घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।