वाराणसी भटनी रेल खंड पर उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

Share

ओपेंद्र कुमार
गाजीपुर ।। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर भटनी-पिवकोल स्टेशनों के  मध्य (07 किमी) बाई पास लाइन एवं (05 किमी) दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज 08,नवम्बर,2023 को  मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ श्री जनक कुमार गर्ग द्वारा इस दोहरीकृत खण्ड की अप/डाउन लाइन एवं नव निर्मित बाई पास लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री एस. सी श्रीवास्तव,  प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर RVNL श्री कमल नयन ,मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव,  मुख्य  निदेशक  प्लानिंग इंजीनियर श्री  सुरेश कुमार ,मुख्य   सिगनल इंजीनियर  श्री ज्ञान प्रकाश शिवनारायण , उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री आशीष पाण्डेय,मुख्य परियोजना प्रबन्धक रेल रेल विकास निगम लिमिटेड श्री एस पी  एस यादव , मुख्य परियोजना प्रबन्धक रेल विकास निगम लिमिटेड-2 श्री कमल कुमार तलरेजा,अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री रोशन लाल यादव ,मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) श्री नीलाभ महेश,   मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री आशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर  तृतीय श्री अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-२ श्री ऋषि श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पॉल , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री  यशवीर सिंह,  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर (सामान्य) श्री पंकज केशवानी समेत रेलवे कर्मचारी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड तथा निर्माण विभाग  के  वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
रेल संरक्षा आयुक्त मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ श्री जनक कुमार गर्ग ने अपने निरीक्षण का आरंभ भटनी जं से किया । उन्होंने  भटनी स्टेशन पर आधुनिक उपकरणों  के साथ नवनिर्मित स्टेशन  पैनल,रिले रूम,इंटिग्रेटेड पावर सप्लाई यूनिट  रूम, रूट रिले इंटरलॉकिंग,प्लेटफार्म क्लियरेंस,पैदल उपरिगामी पुल के ओवरहेड क्लियरेंस एवं निकास के पैसेज,स्टेशन में संस्थापित नये उपकरणों समेत  स्टेशन वर्किंग रुल के बदलाव  का निरीक्षण किया ।
भटनी स्टेशन के गहन निरीक्षण के उपरान्त मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने पुश ट्रॉली से भटनी-पिवकोल रेल खण्ड का निरीक्षण आरम्भ करते  हुए   समपार फाटक सं- 117A/T-3 का निरीक्षण किया साथ ही गेट पर  कार्यरत गेट मैन श्री अमित मिश्रा से संरक्षा संबंधित प्रश्न पूछा और उत्तर से संतुष्ट होकर फिर पुश ट्राली से  रवाना होते हुए किलोमीटर संख्या 1/2 स्थित माइनर  ब्रिज  संख्या   1BP पर पहुँचे और ब्रिज का गहन संरक्षा  निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल अंडर ब्रिज 1A/B तथा 3A/BP तथा पुल संख्या 5BP के कोलाइड  स्पैन संख्या  3×12.20 मीटर का भी निरीक्षण किया मोटर ट्रॉली से किमी 2.55  से किया और ट्रैक फिटिंग्स, बैलास्ट लेवलिंग,लाइनर एवं ट्रैक से सिगनल पोस्टों की मानक दूरी का मापन किया। इसके पश्चात मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ट्राली निरीक्षण करते हुए  कर्व संख्या 02 एवं माइनर ब्रिज संख्या 04 का संरक्षा परीक्षण किया और सभी मानकों की गहराई से जाँच की। तत्पश्चात किमी सं 3.68 पर स्थित मेजर ब्रिज सं-5 का निरीक्षण किया और 3×12 के कम्पोजिट गर्डर एवं आर सी सी फाउंडेशन की सुक्ष्म जाँच की। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कर्व संख्या 3 एवं 4 का भी मेजरमेंट किया इंडेन्ट कि जांच की।  तत्पश्चात उन्होंने माइनर ब्रिज सं 06 व 07 के आर सी सी बॉक्स की जाँच करते हुए पिवकोल स्टेशन पहुँचे और पिवकोल स्टेशन के फेसिंग एवं ट्रेलिंग  टर्न आउट संख्या 207बी,202 ए एवं 202 बी का पॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण किया गेज टेस्टिंग करके फेल सेफ प्रणाली की जाँच की। निरीक्षण के अंत में उन्होंने किमी 5.7 पर स्थित समपार फाटक सं 04 का संरक्षा निरीक्षण किया गेट मैन के संरक्षा ज्ञान को परखा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *