अजीत विक्रम गाजीपुर। दीपावली के पूर्व संध्या पर जनपद गाजीपुर ग्राम बेलहरा के जितेंद्र सिंह गुड्डू द्वारा पत्रकार बंधुओ को अंग वस्त्र एवं डायरी पेन भेंट कर सम्मानित किया उक्त अवसर पर जितेंद्र सिंह द्वारा अपने अभिवादन एवं पत्रकारों के सम्मान में कहा कि पत्रकार एक समाज का दर्पण होता है जो देश एवं समाज के वभिन्न समस्याओं को अपने कलम के माध्यम से समाज में उजागर करने का कार्य करता है जिसमें उपस्थित सम्मानित पत्रकार साथी अमित उपाध्याय (ANB NEWS टीवी चैनल) ,उग्रसेन सिंह (NATIONAL खबर 9) ,कमलेश यादव (NATIONAL NEWS 9), पुनीत त्रिपाठी(दैनिक शुभ भास्कर), शिव प्रकाश पांडेय( जनवार्ता अखबार) ,अजीत मोदनवाल(NATIONAL खबर 9),अजीत विक्रम(पहल टुडे), हरि नारायण यादव( प्रदेश अध्यक्ष),आनंद प्रजापति(राष्ट्रीय सहारा संवाददाता),अंकित दुबे(INDIA NEWS TV),अनिल सिंह (टीका) उपेंद्र कुमार, रिजवान अंसारी हेमंत पाण्डेय ,भगवान राम शोभनाथ राजभर आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।