लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव गाजीपुर स्वाट टीम व थाना नंदगंज पुलिस व थाना रामपुरमांझा की संयुक्त टीम द्वारा 1 स्कार्पियो जिसमे 3 अदद गोवंश व 1 अदद पल्सर मोटर साईकिल, 2 अदद तमंचा 315 बोर व 06 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ 05 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना नंदगंज क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान थानाध्यक्ष नंदगंज को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मगंलवार की देर रात को थानाध्यक्ष नन्दगंज मय टीम के द्वारा देवकली तिराहे पर चेकिंग के दौरान स्कार्पियो व मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए तराव की तरफ भागे जहाँ पर नंदगंज पुलिस की सुचना पर थानाध्यक्ष रामपुरमांझा व स्वाट टीम के द्वारा घेरघार कर रोकने के प्रयास पर बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए चकेरी की तरफ भागे । जहाँ पर पुलिस आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही के दैरान 2 बदमाश के पैर में गोली लगी व अन्य 3 को घेरघार कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
मुठभेड़ में एक स्कार्पियो में लदे 3 गोवंश , एक पल्सर मोटरसाइकिल , 2 तमंचा व,6 कारतूस के साथ पांच पशु तस्कर गिरफ्तार घायल अभियुक्त में . राजेश शाह पुत्र रामायन शाह निवासी जिला कैमूर बिहार . प्रमोद यादव पुत्र विनोद सिंह यादव जिला कैमूर बिहार और राहुल यादव, राजेश यादव और सजीवन राजभर निवासी जिला कैमूर बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ज्ञानेंद्र प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पांच पशु तस्करों की गिरफ्तारी की गई है उनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जाएगा पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हुए हैं जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है।