अजीत विक्रम गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत कोतवाली भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक समेत साथी पुलिस कर्मी को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित पत्रकारों द्वारा किए गए सम्मानित गौरतलब है कि पचदीपोत्सव के महापर्व को कुशलता पूर्वक तथागाजीपुर। गाजीपुर जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत कोतवाली भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक समेत साथी पुलिस कर्मी को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित पत्रकारों द्वारा किए गए सम्मानित गौरतलब है कि पचदीपोत्सव के महापर्व को कुशलता पूर्वक तथा सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए अमन चैन से थाना क्षेत्र के नागरिकों को इस महापर्व मनाने के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रदान किया गया तथा छोटे-बड़े बाजारों में घूम-घूम कर यह सुरक्षात्मक तरीका अपनाने का निर्देश दिया गया भुङकुङा प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव द्वारा पूरा भुङकुड़ा थाना क्षेत्र में रात भर चक्करमण करते हुए पर्यावरण के प्रति सचेत करने का भी काम किया और लोगों से अपील करते हुए चट्टी चौमुंहानी पर बताएं कि प्रदूषण युक्त पड़ाके का इस्तेमाल न करें भारत सरकार की उत्कृष्ट सोच महिला सशक्तिकरण जिसको पूर्ण अमल करते हुए महिला प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव द्वारा यह संदेश क्षेत्रवासियों को दिया गया कि आप लोग पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए हंसी-खुशी से त्योहार मनाएं इस तरफ पांच दीपोत्सव का यह महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का पूरा श्रेय प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा को जाता है इस तरह के पुलिस अफसर को बारंबार नमस्कार तथा मुझमें पत्रकारों ने इस तरह की महिला इंस्पेक्टर को एक स्वर में जय हिंद करने से नहीं चुके इस मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह बुढ़ानपुर तथा अरविंद सिंह (प्लांटेशन मैनेजर)N H A I तथा पत्रकार उग्रसेन सिंह( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूनाइटेड मीडिया पत्रकार संघ )वेद प्रकाश पांडे, अजीत विक्रम पहल टुडे हिंदी दैनिक अखबार, विपिन दुबे, भगवान राम, कमलेश यादव, उपेंद्र कुमार इत्यादि पत्रकारों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए अमन चैन से थाना क्षेत्र के नागरिकों को इस महापर्व मनाने के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रदान किया गया तथा छोटे-बड़े बाजारों में घूम-घूम कर यह सुरक्षात्मक तरीका अपनाने का निर्देश दिया गया भुङकुङा प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव द्वारा पूरा भुङकुड़ा थाना क्षेत्र में रात भर चक्करमण करते हुए पर्यावरण के प्रति सचेत करने का भी काम किया और लोगों से अपील करते हुए चट्टी चौमुंहानी पर बताएं कि प्रदूषण युक्त पड़ाके का इस्तेमाल न करें भारत सरकार की उत्कृष्ट सोच महिला सशक्तिकरण जिसको पूर्ण अमल करते हुए महिला प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव द्वारा यह संदेश क्षेत्रवासियों को दिया गया कि आप लोग पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए हंसी-खुशी से त्योहार मनाएं इस तरफ पांच दीपोत्सव का यह महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का पूरा श्रेय प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा को जाता है