पीतम सिंह हापुड़ थाना पिलखुवा क्षेत्रा के ग्राम खेड़ा के जगंल में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक महिला की पहचान का प्रयास किया पहचान न होने पर इस सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 567/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया
अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 567/23 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी अंकुर पुत्र राकेश निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड। को गिरफ्तार किया गया है ! जिसकी निशानदेही पर मृतका का पर्स व घटनास्थल से अभियुक्त का मोबाइल फोन बरामद हुआ था ! आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया!