अजय तिवारी राजातालाब/-उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में हलाल प्रमाणित उत्पाद पर प्रतिबंध लगाया,सिर्फ निर्यात अपवाद है।सरकार ने प्रतिबंध लगाया है तो उसके अपने कारण हैं और मैं उन पर नहीं जाउंगा।मैं इस खबर के महत्व और इस कारण इससे संबंधित तथ्य बताना चाहूंगा जो आज के अखबारों में प्रमुखता से नहीं मिले।कैट के प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा मेरा मानना है कि कोई भी प्रमाणन गैर कानूनी नहीं हो सकता है जबकि एक वर्ग के लिए जरूरी हो सकता है।उदाहरण के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता में अच्छा करना वाला ऐसे विषय पर अच्छा बोल सकता है जो सरकार को पसंद नहीं हो या सरकार के खिलाफ हो।इसके लिए प्रतियोगिता पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।यह कारोबार-व्यापार पर असर करने वाला निर्णय है और इस आदेश भर से तत्काल लाखों के उत्पाद गैर कानूनी हो गये हैं जबकि पैकेट भर बदलने से ठीक हो जायेंगे।