कमलेश यादव गाजीपुर । विश्व मात्स्यिको दिवस का आयोजन गाजीपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपना पूरी की अध्यक्षता में श्री तेजस के इंटीग्रेटेड एक्वाकल्चर फिश फार्म ग्राम-सोनबरसा, विकास खण्ड- सादात तहसील जखनिया में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश निन्द एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गोविन्द नाविक तथा अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा उपस्थित सभी मत्स्य पालकों को बधाई देते हुए यह जानकारी दी गयी कि उत्तर प्रदेश को अर्न्तदेशीय मत्स्य उत्पादन (इनलैण्ड फिशरीज) में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसका पूरा श्रेय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य द्वारा मुख्य पालकों को दिया गया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य गाजीपुर द्वारा मत्स्य पालन एवं विभागीय विभिन्न योजनाओं के विस्तृत एवं तकनीकी जानकारी मत्स्य दिवस पर उपस्थित सभी मत्स्य पालको एवं मत्स्य उद्यमियो को दी गयी, तथा ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक पूरन लाल द्वारा ग्राम समाज के तालाबों का पट्टा आवंटन एवं मछलियों में लगने वाले रोग उनके रोक थाम की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा आनन्द कुमार एवं रामानन्द मत्स्य निरीक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करना एवं के०सी०सी०, मछुआ दुर्घटना बीमा इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गयी। अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण, गाजीपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मत्स्य दिवस का समापन किया गया।