सोनभद्र। शुक्रवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक रामलीला मैदान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद के द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा मनोनीत जिला संरक्षक रविन्द्र नाथ चौधरी का जिला व ब्लाक पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी का भी विस्तारीकरण भी किया गया। जिसमें जिला महामंत्री के पद अमरेश चन्द्र पाण्डेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद रामचन्द्र, जिला संयुक्त मंत्री संजय शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अभय मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर सोनी, जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र यादव, श्रीकांत यादव, पवन बिन्द, मनोज कुमार सिंह, सुमन चतुर्वेदी, रजौती देवी के साथ ही जिला सलाहकार पद पर प्रेम बहादुर यादव, सुशीला देवी, संजय सिंह, देव विश्वकर्मा बनाये गये। सभी पदों के पदाधिकारियों को संगठन की एकता व गोपनीयता की शपथ प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद द्वारा दिलाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आग्रह किया। संचालक चंद्रभान द्वारा किया गया वक्ताओं की कड़ी में संरक्षक रविंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि, शिक्षा मित्रों के भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक कोई भी सहानुभूति पूर्वक संज्ञान नहीं लिया गया है। जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि, शिक्षामित्र को समान काम का समान वेतन समान सुविधाएं महिला शिक्षामित्र को ससुराल वाले जिला में भेजे जाने व मूल विद्यालय में वापसी से ही उनके भविष्य का कायाकल्प हो सकता है शीघ्र अगर मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षामित्र की मांगों पर स्थाई समाधान की दिशा में वार्ता हेतु संगठन को बुलाया जाए अन्यथा की स्थिति में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 1 दिसंबर 2023 को जिले के शिक्षा मित्र जिला मुख्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपेंगे। विदित रहे कि, काफी समय से संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन माननीय सांसदो व विधायकों वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी को सौंप गए थे किंतु आज तक माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है इससे शिक्षामित्र में काफी समय से निराशा का माहौल बना हुआ है और काफी आक्रोश व असंतोष व्याप्त है।