अजीत विक्रम गाजीपुर।यातायात माह नवम्बर के अनुपालन में डालिम्स सनबीम स्कूल में बुधवार को जागरूकता कार्यशाला का अयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस गौरव कुमार(क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात गाज़ीपुर)
मनीष कुमार त्रिपाठी(प्रभारी यातायात) किया। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों और संकेतों की जानकारी दी और सदैव यातायात पालन करने के लिए जागरूक किया।