गंगा कार्तिक मेले में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन में नहीं पहुंचे बसपा कार्यकर्ता

Share

गढ़मुक्तेश्वर गढ़ गंगा कार्तिक मेले में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया ! परन्तु उद्घाटन में बसपा कार्यकर्ता नहीं पहुंचे जबकि  बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने मेले में अपने बड़े-बड़े होल्डिंग लगा रखे हैं ! जबकि कुंवर दानिश अली अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद हैं ! उसके बावजूद गढ़ गंगा कार्तिक मेले में कैंप कार्यालय के उद्घाटन के समय अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद ने चंद्र लोगों को साथ लेकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया जहां लाखों बसपा के कार्यकर्ता गंगा स्नान करने जाते हैं! गंगा स्नान करने से पहले पार्टी कार्यकर्ता बसपा पार्टी के कैंप कार्यालय में दस्तक देते हैं  ! गढ़ गंगा कार्तिक मेले में बसपा कार्यकर्ताओं का बसपा कैंप कार्यालय मैं न पहुंचने का सीधा-साधा मतलब बसपा सांसद के प्रति कार्यकर्ताओं के का मन उब चुका है जबकि बसपा की मीटिंगों में भीड़ बिगैर बुलाऐ पहुंच जाती है उद्घाटन के समय बसपा कार्यकर्ताओं ने नाम ने छापने में छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया! बसपा सांसद कुंवर दानिश अली बसपा कार्यकर्ताओं को अपने साथ में लेकर नहीं चलते हैं! बसपा के विरोधियों को साथ लेकर चलते हैं ! जिस कारण बसपा कार्यकर्ताओं ने बसपा सांसद से दूरी बनाकर रखी हुई है, !

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *