मोबाइल लूट कर भाग रहे दो लुटेरो को बड़ागाँव पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल लूटी हुई मोबाइल व लूट करने में प्रयोग बाइक बरामद

Share

अजय तिवारी राजातालाब/-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सर्वडन टी के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा प्रतीक कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा हरहुआ से रामेश्वर की तरफ जाने वाले रास्ते से बीते दस दिनों पूर्व एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भागने वाले लुटेरों को मुखविर की सूचना पर रामेश्वर हरहुआ रोड के पास से घेराबन्दी कर एचीवर बाइक पर सवार तीन लुटेरों क्रमशः सन्दीप उर्फ अन्तिम बिन्द 23 वर्ष निवासी ग्राम टेकुरीडीह कनवानी थाना जलालपुर जौनपुर व सनी पटेल 19 वर्ष निवासी करसडा पतेरवा थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान उनके पास से लूट के दौरान प्रयोग बाइक व लूट की मोबाईल फोन बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए लुटेरों को जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बड़ागाँव राज कुमार पाण्डेय,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी हरहुआ विवेक कुमार त्रिपाठी,उप निरीक्षक अजय दूबे,हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल विवेक सिंह,कांस्टेबल अभिषेक वर्मा,कांस्टेबल राकेश कुमार शामिल रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *