संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय म.प्र. भोपाल द्वारा दिनांक 19 से 25 नवम्बर 2023 को विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया, जिसका समापन दिनांक 25 नवम्बर 2023 को राज्य संग्रहालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम द्वारा किया गया। दिनांक 19 नवम्बर 2023 को राज्य संग्रहालय भोपाल में आयोजित वैष्णव प्रतिमा प्रदर्शनी के शुभारंभ से विश्व धरोहर सप्ताह का प्रारंभ दिनांक 25 नवम्बर 2023 के कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी के समापन के साथ विश्व धरोहर सप्ताह का भी समापन इस अवधि में धुबेला महल धुबेला में सिक्कों की कहानी प्रदर्शनी, धार दुर्ग धार में चित्रकला प्रतियोगिता, राजवाड़ा इन्दौर में विरासत संरक्षण एवं रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान माला, मोतीमहल ग्वालियर एवं राज्य संग्रहालय भोपाल में भी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। विश्व धरोहर सप्ताह का समापन 25 नवम्बर 2023 को राज्य संग्रहालय भोपाल में किया गया। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी कला केन्द्र नई दिल्ली के छात्रों ने राज्य संग्रहालय भोपाल का अवलोकन किया एवं उनको म.प्र. की विरासत से संबंधित पुराविदों द्वारा जानकारी दी गई। इसी अवसर पर डॉ. रमेश यादव पुरातत्वीय अधिकारी द्वारा म.प्र. में चल रहे प्राचीन मंदिरों की पुनर्संरचना पर अपना व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। प्रोफेसर किरण अरोड़ा, इन्दिरा गांधी कला केन्द्र नई दिल्ली द्वारा पुरातत्व को धन्यवाद दिया गया।