तरीकत चौधरी गाज़ियाबाद। लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. अरूण पुत्र सुशील कुमार निवासी गली न0-01, मकान न०- पी/21 फेज 4 शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली 2. राम पुत्र दीपक निवासी गली न0-08, फेज 04, शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली उम्र 24 वर्ष 3 विक्की ठाकुर पुत्र गिरधारी निवासी गली न0-06, फेज 04, मकान न0- 239, शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली उम्र 26 वर्ष को समय करीब 10.25 बजे शनि मंदिर के पास लगभग 10 कदम दूरी से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से जनपद बागपत से चोरी की 01 मोटर साईकिल स्पलेण्डर, 02 मोबाईल फोन REALME व APPLE बरामद हुए। अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।