ओपेंद्र कुमार दुल्लहपुर-गाजीपुर,आज मां शारदा महिला महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे डा० अमित कुमार यादव जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना गाजीपुर व हरिओम प्रताप यादव प्रवक्ता डायट उपस्थित रहे। डा अमित कुमार यादव ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके छात्र छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु जागरूक किया । हरिओम प्रताप यादव ने मतदान के बारे मे बतायाडा अमित कुमार यादव ने छात्र छात्राओं को मतदान के दिन मतदान करने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक बृजेश कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में जागरूक किया की सभी लोग मतदान करें। महाविद्यालय के प्रबंधक सूरज मौर्य ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिवाजी राम, प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह कुशवाहा, चंद्रकेश गुप्ता, सुजीत मौर्य ,वर्षा जायसवाल, संगीता हेमकर ,कमलेश यादव ,अरविंद चतुर्वेदी ,दिनेश यादव ,अंबिका यादव आदि मौजूद रहे ।