महराजगंज रायबरेली जाम के झाम मे फंसा कस्बा महराजगंज कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा महराजगंज कस्बे मे जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया। लेकिन अतिक्रमण हटाने के कुछ माह बाद पटरी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर आतंक शुरू हो जाता है और वह सड़क तक अपना सामान फैला लेते हैं जिससे पैदल यात्री सहित छोटे वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।वही जब बड़े वाहन सड़क पर आ जाते हैं तो छोटे वाहनों को कहीं जगह नहीं मिलती तब लगता है जाम ।तहसील गेट से लेकर चंदापुर चौराहे तक दूरी डेढ़ किलोमीटर है लेकिन आपको करीब यह दूरी तय करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय लग जाता है इस समय बाराबंकी जिले में पोखरा पुल टूटा होने की वजह से महराजगंज कस्बे में बड़े वाहनों की बाढ़ सी आई हुई है और सहलाग का समय चल रहा है जिससे सड़क पर वाहनों की मात्रा काफी बढ़ गई है। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार जाम की समस्या को खत्म करने के लिए लगा रहता है सबसे बड़ी समस्या रोडवेज बसों सहित प्राइवेट बसों का है वाहन स्टैंड प्रतिक्षालय बन गया लेकिन आधी अधूरी तैयारी के साथ अभी तक वहां पर एक भी वाहन खड़ा नहीं होता और जो वहां महाराजगंज कस्बे से चलते हैं उन्होंने भी अपना डेरा सड़क के ऊपर ही जमा रखा है जिससे आम जन जीवन सहित दुकानदार भी प्रभावित होते रहते हैं। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाई लेकिन आवाज उठाने के बाद अधिकारियों ने एक्शन भी लिया कुछ दिनों तक समस्या से निजात मिला लेकिन फिर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करके जाम की समस्या लगातार बरकरार।