देवरानी जेठानी सहित सीओ ने पति-पत्नी का कराया मिलाप

Share

महराजगंज/ रायबरेली  क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने देवरानी जेठानी के झगड़े को किया समाप्त वही पति पत्नी को मिलाकर बसाया घर बिंदेश्वर पुत्री सूर्य मोहन निवासी ग्राम जवाहर खेड़ा मजरे राती थाना निगोहा जनपद लखनऊ की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व जगन्नाथ पुत्र स्वर्गवासी श्याम लाल निवासी पस्तौर थाना बछरावां जनपद  रायबरेली के साथ हुई थी। वहीं इसकी शिकायत  महिला आयोग लखनऊ में की गई थी बिंदेश्वरी पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से अपने मायके में रह रही थी जिसकी जांच सीओ इंद्रपाल सिंह को मिली थी जिसमें  इंद्रपाल सिंह ने दोनों पति-पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग कराई और आपसी बातचीत से दोनों पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए। देवरानी जेठानी का झगड़ा चल रहा था जिसकी शिकायत महिला आयोग मे की गई थी जिसकी जांच सीओ इंद्रपाल सिंह को मिली थी कमला देवी पत्नी स्वर्गवासी महादेव निवासी चिखड़ी मजरे जोहवा  हिसार थाना बछरावां अपनी देवरानी सुशीला पत्नी राजदेव व रामकल्लो पत्नी स्वर्गवासी सुखदेव निवासी उपरोक्त के मध्य 6 माह पहले से विवाद चल रहा था वही देवरानी जेठानी को बुलाकर पारस्परिक वार्ता कराई गई जिसमें दोनों ने झगड़ा समाप्त कर लिया देवरानी जेठानी को आपस में गले मिलाकर हंसी-खुशी से विदा किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *