संविधान दिवस पर पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम

Share

भदोही। संविधान दिवस पर रविवार को ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन व सरपतहां में स्थित पुलिस कार्यालय सहित समस्त थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने सबसे पहले ज्ञानपुर के सरपतहां में स्थित पुलिस कार्यालय में पहुंचकर सभी पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। वहीं संविधान की प्रस्तावना में निहित संविधान के मूल्यों, आदर्शों व उद्देश्य का स्मरण करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ज्ञानपुर में स्थित पुलिस लाइन में पहुंची। वहां पर भी उन्होंने मौजूद पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया तथा संविधान की प्रस्तावना में निहित संविधान के मूल्यों, आदर्शो व उद्देश्य का स्मरण करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *