विशाल जैन पवा साहित्य श्रेष्ठ सृजनाकर सम्मान से विभूषित

Share

ललितपुर- संविधान दिवस पर अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, साहित्य साधना, देश प्रेम, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित जीवन एवं हिंदी दिवस पर रचनात्मक सहयोग देने के लिये टिहरी, गढ़वाल उत्तराखंड से प्रकाशित शब्द सागर हिंदी ई- पत्रिका ने साहित्य श्री हिंदी सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए संपादक डॉ. गोविन्द कुमार धारीवाल ने एवं साप्ताहिक सृजन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं रचनात्मक सहयोग देने के लिये कीर्तिमान साहित्य पत्रिका परिवार ने कीर्तिमान साहित्य श्रेष्ठ सृजनाकर सम्मान से सम्मानित करते हुए संपादक देवाशीष मिश्रा एवं सह संपादक शरद एसपी जैन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साहित्य कलम संस्थापिका नीतू दाधीच व्यास के संयोजन और रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में दीपावली, जिंदगी एवं श्रृंगार रस पर आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रतिभाग करने पर विशाल जैन पवा को श्रेष्ठ कवि सम्मान से विभूषित किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *