गोंडा। युवा समाजसेवी/सचिव गुरुद्वारा दुखनिवारन साहिब विक्की सिंह से अनाथ आश्रम में बच्चों के साथ गुरुनानक जयंती मनाई। सरदार विक्की सिंह ने सभी अनाथ बच्चों को मिठाई खिलाकर और उनके ज़रूरत के खाने और पढ़ाई के समान देकर गुरुनानक जी के उपदेशों के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर धनवीर सिंह, अनिल बाबा . प्रिन्स सिंह . अमरेन्द्र सिंह. इसमीत सिंह, अंसू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।