कैसरगंज/बहराइच l भारती मेडिकल फाउंडेशन द्वारा डॉ. पी. एस. रामानी, फादर ऑफ न्यूरो स्पाइन सर्जरी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर न्यूरो स्पाइन डे मनाया गया। इस दिन न्यूरॉन्स ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर लखनऊ के डॉ अचल गुप्ता, कंसलटेंट न्यूरोसर्जन, एवं इंडोस्कोपिक साइंस, एवं मिस. रितु सर्टिफाइड मेडिकल योगा थेरेपिस्ट द्वारा फ्री मेडिकल कंसल्टेशन कैंप का आयोजन कैसरगंज के शबनम हॉस्पिटल मे किया गया। इस फ्री मेगा स्पाइन कैंप में रोगियों को मुफ्त में डॉ अचल गुप्ता ने लोगों को अपनी समस्याओं का निदान दिया। इस कैंप में रोगी बैक पैन, नैक पैन, शार्टीका, पैरों में कमजोरी, गर्दन में दर्द का इलाज कराया गया। कैंप में शुगर की जांच फ्री की गई एवं सभी टेस्ट पर 10% से 25 % प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी गई।