कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के बनकटा सोहसा मार्ग पर मंगलवार की रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच के बीच हुई
मुठभेड़ के दौरान पुलिसिया कार्रवाई में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ मे घायल तस्करो के अलावा पुलिस ने दो अन्य तस्करो को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जिले मे पुलिस कप्तान धवल जायसवाल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं और आये दिन पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है जिससे पशु तस्करों मे खलबली मची हुई है। यह बात दीगर है कि लगातार मुठभेड़ व गिरफ्तारी के बावजूद पशु तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है। बीती रात हुई मुठभेड़ मे घायल और गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ गोरखपुर, संतकबीरनगर के अलावा जनपद के कसया व पटहेरवा थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है।