लालगंज, रायबरेली शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम का अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज रायबरेली में गुरु नानक जयंती ( कार्तिक पूर्णिमा ) पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने अपने कर कमलों द्वारा गुरु नानक देव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से किया। तत्पश्चात समस्त शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी नानक देव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हे प्रमाण किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सिक्ख धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम उपदेशक गुरु नानक देव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सिक्ख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव के धार्मिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया। उन्होंने ने गुरु नानक जी को विलक्षण प्रतिभा सम्पन्न आध्यात्मिक,धार्मिक और सामाजिक नेता बताया । अंत में उन्होंने सभी को गुरु नानक जयंती ( कार्तिक पूर्णिमा )की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।