नफीस अहमद हरदोई विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने मंडी सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को लक्ष्य के अनुरूप अंडा उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। श्रम विभाग को कन्या विवाह सहायता योजना के लंबित आवेदनों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के सभी लंबित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश उद्योग विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग फ्लैगशिप स्कीमों से संबंधित सूचनाएं अपने विभागीय पोर्टल पर ससमय फीड कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्थाएं कार्य प्रगति संबंधी सूचना संबंधित पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।