भदोही। मशाल टाकीज रोड स्थित काग्रेस कैम्प कार्यालय मे काग्रेसियो ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व.कमर मलिक के द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। तथा उनके तस्वीर पर गुलों का नज़राना पेश कर उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।
इस मौके पर काग्रेस के वरिष्ठ नेता मुशीर इक़बाल ने कहा कि आज ही के दिन1दिसम्बर 2021 को काग्रेस नेता कमर मलिक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी थी।उनके निधन को आज दो वर्ष होने के बावजूद ऐसा लगता है जैसे आज भी वह हम लोगों के बीच है। वह बहुत ही नेक और सोम व सलवात के पाबन्द एवं व्यवहार कुशल इंसान थे। उनकी कमी हमेशा रहेंगी। वरिष्ठ नेता काशी नाथ व डाक्टर महेन्द्र यादव ने कहा कि वह काग्रेस के एक समर्पित नेता थे। वह काग्रेस मे अन्तिम सांस तक रहे। और काग्रेस के हर कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर शामिल होते थे। काग्रेस प्रदेश सचिव कर्मचन्द बिन्द ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह काग्रेस के नीतियों को जनता के बीच बहुत ही अच्छे ढंग से पेश करते थे वह इतिहास के बहुत जानकार थे। उनके निधन से काग्रेसी व उनके मित्र आज भी दुखी है। जिला काग्रेस उपाध्यक्ष मसूद आलम ने कहा कि आज वह हम लोगो के बीच नही है लेकिन उनके द्वारा राजनीति मे स्थापित आदर्श ही हम लोगो के लिए प्रेरणा है। इस मौके पर मुख्य रूप से, जाहिद अंसारी, स्वालेह अंसारी ,मंजर मलिक ,परवेज़ अंसारी, आजाद हुसैन, बद्री पटवा, इजहार अहमद अंसारी, उपेन्द्र कुमार भारतीय,अब्दुल नेता, संदीप गुप्ता, शम्शुल हक हाशमी, असलम शेख़, कमरूद्दीन, अयान कुरैशी आदि मौजूद रहे।