ई-रिक्शा से हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन

Share

पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर ) /तराई क्षेत्र की सड़कों पर नाबालिग चालक ऑटो और ई रिक्शा बेधड़क दौड़ा रहे हैं।यातायात नियमों की जानकारी न होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लेकिन जिम्मेदार आंखें बंद किये बैठे हैं।क्षेत्र के बस स्टॉप चौराहा  हरिहर नगर चौराहा सहित अन्य स्थानों पर दिनभर सवारी के इंतजार में ई रिक्शा ऑटो चालक खड़े रहते हैं। इनमें से कई चालक 15 से 17 साल तक के किशोर होते हैं। कार्रवाई न होने के कारण आए दिन सड़क हादसे भी हो जाते हैं। चालकों के मनमानी से आये दिन जाम लगा रहता हैं।ई-रिक्शा चालक तिराहा और चौराहे पर आडे तिरछे ऑटो रिक्शा खड़े कर देते हैं इनकी मनमानी से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। तराई क्षेत्र में ई रिक्शा की बढ़ती हुई संख्या को लेकर  विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण अलग-अलग स्थान पर ई रिक्शा से दुर्घटनाओ की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों कौवापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ई- रिक्शा पलट गया था जिसमें हरिहर नगर निवासी महिला का हाथ टूट गया था  इसी तरह लोहेपनिया चौराहे के पास ई रिक्शा पलट गया था जिसमें तीन लोग घायल हो थे।  बृहस्पतिवार को लहेरी गांव के पास ई रिक्शा से  एक युवक की मौत भी हो चुकी है।क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं जिसका कारण नाबालिग चालक हैं।चंद रूपये के लिए  ई रिक्शा पर ओवरलोड सवारी बैठा लेते हैं। जिससे आए दिन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है।  बृहस्पतिवार के दिन बेला जाने वाले मार्ग पर ई रिक्शा की लाइन लग जाती है  जिससे पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।  क्षेत्रीय लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से नाबालिग चालकों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।ए आर टी ओ अरविन्द यादव ने बताया की अभियान चलाकर कार्यवाई की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *