कांधला,ईदरिश बेग बिहार कांलोनी से अज्ञात चोरों ने रिश्तेदारी मे आए एक व्यक्ति की बाईक को चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही करते हुए दो अभियुक्तों गिरफ्तार कर चोरी की गई बाईक को भी बरामद किया है।
बीते गुरूवार को नगर के मौहल्ला खाकरोबान निवासी लियाकत अपनी एचएफ बाईक पर सवार होकर घर से थाना क्षेत्र के मौहल्ला ईदरिश बेग बिहार कांलोनी स्थित रिश्तेदारी में घूमने के लिये गया था। व्यक्ति ने अपनी बाईक को घर के बाहर खडा कर दिया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खडी बाईक को चोरी कर लिया और अपने साथ ले गए। पीड़ित ने घर के बाहर बाईक न मिलने पर थाने जाकर पुलिस को अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी। शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिन्होने अपने नाम शोयब निवासी जधेंडा थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर तथा नसीम निवासी ईदरिश बेग बिहार कालोनी निवासी बताया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई बाईक को बरामद किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाही कर दोनो आरोपीयों को जेल भेज दिया है।