बहराइच। किसान पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को चार दिवसीय कार्यशाला एवं व्याख्यान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डा.एसपी सिंह तथा प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए मेज़र सिंह ने कहा कि गृह विज्ञान विषय का मौजूदा समय में महत्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि कालेज का गृह विज्ञान विभाग इस मामले में बेहतर है कि यहां शिक्षक और छात्र छात्राओं के बीच बेहतर तालमेल है। यह भविष्य निर्माण के बेहतर संकेत है। प्राचार्य डॉ. सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं में नमी चेतना का संचार होता है। इस मौके पर भूगोल विभाग के प्रो. कृष्ण कुमार, अंग्रेजी विभाग के डा. शिव कुमार, बीएड विभाग के डा. मो. उस्मान, चित्र कला विभाग की सविता वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रा हिफ्जा जफर, खुशबू, खुशी खान, सौम्या, रुचि सिंह, अर्चना सिंह, मनीषा,श्वेता तिवारी, महशर, कीर्ति, रुचि शर्मा पोषण एवं बाल विकास के महत्व के बारे में सभी बच्चों ने व्याख्यान की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का निर्देशन गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. तसनीम फातिमा ज़ैदी ने किया।उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा यह पूरी कोशिश की जाती है कि बच्चों का विकास विभिन्न क्रिया कलापों के द्वारा किया जाए, जिसमें पोषण एवं बाल विकास माडल की प्रस्तुति प्रस्तुति की गई।डॉ. जैदी ने कहा कि चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने विषय पर अपने व्याख्यान दिए।अन्य छात्राओं द्वारा 5 दिसंबर को व्याख्यान कराया जाएगा। 6 दिसंबर को विशेष अतिथियों के द्वारा व्याख्यान किया जाएगा साथ ही बच्चे कार्यशाला का आयोजन भी करेंगे साथ को सलाद डेकोरेशन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।आज के व्याख्यान के दौरान छात्राओं से कुछ प्रश्नों को भी पूछा गया, जिसमें हिरामनी एवं चंचल मिश्रा ने सही उत्तर देकर पुरस्कार की विजेता बनीं।