सोनभद्र । मंगलवार को ग्रामीण भारत में बालिकाओं की शिक्षा के लिए काम कर रही गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने 16 वां स्थापना दिवस जिला सोनभद्र में धूमधाम से मनाया। संस्था 2007 से भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए युवा टीम बालिका (स्वयंसेवक) के साथ मिल कर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। संस्था वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में कार्यरत है। 5 दिसंबर को सोनभद्र में “विद्या है तो मुमकिन है – बिटिया पढ़ेगी तो आगे बढ़ेगी” की थीम पर आयोजित एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्थापना दिवस समारोह में टीम बालिकाओं (स्वयंसेवकों), संस्था के कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। समारोह में बालिका शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योगदान देने और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टीम बालिकाओं और संस्था के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के टीम बालिकाओं और कर्मचारियों ने नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बालिका शिक्षा के महत्व को दर्शाया।
बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए सोनभद्र के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक ने कहा कि, आज के समाज में बालिका शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।हमारा काम ही हमारी पहचान है और एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्यकर्ता अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयासरत है। हम कोशिश कर रहें है की लगभग 80 प्रतिशत बच्चे स्कूल तक पहुंचे लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने अथक प्रयासों से शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल भेजने में कामयाब होंगे। साथ ही हमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा तकनीकी आधारित शिक्षण देने की आवश्यकता है।