सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल प्रभापुरम एवं टैगोर नगर मे स्थित विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को सेना झंडा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने सैनिकों की वर्दी पहन कर शपथ ली कि, हम भविष्य में सेना में भर्ती होकर भारत माता की सुरक्षा करेंगे। भारत के अंदर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा आने पर भारत वासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। भारत माता की रक्षा करने के लिए हम अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने -ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू , मोहे रंग दे बसंती, इंडिया वाले, ए मेरे वतन के लोगों की गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें पलक, आरोही, ख्याति,आराध्या , खुशी , सौम्या , ओम, अक्षरा, यशराज, काव्या आदि छात्र छात्राओं ने अभिनय प्रस्तुत किया। भारतीय सशस्त्र सेवा के कर्मियों के कल्याण, दिव्यांग, पूर्व सैनिकों, युद्ध में वीरगति प्राप्त हुए सैनिकों की विधवाओं, शहीदों के परिवार जनों की देखभाल करने के लिए धन एकत्रित करने के लिए छात्र-छात्राएं उत्साहित रहे। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि, आज सैनिकों के गौरव का दिन हैं जो हमेशा देश का सम्मान बनकर देश की रक्षा व मान बढ़ाते हैं। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बहुत से सैनिक अपने प्राणों का बलिदान दे देते हैं एवं दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमारे वीर सैनिक हमेशा तैयार रहते हैं। विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि, हम भारत के सेनानियो के शौर्य एवं पराक्रम को नमन करते हैं। वि