भदोही। जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आएं कुल 60 शिकायतों में से मौके पर सिर्फ 4 का निस्तारण किया गया। कोतवाली भदोही में पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने प्रशासनिक टीम के साथ रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान कोतवाली में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने पहुंची एसपी ने पिछले दिवस के रजिस्टर की कार्रवाई को देखा। वहीं मौके पर आए फरियादियों की फरियाद को सुन निस्तारण न होने पर हल्का चौकी इंचार्जों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई। रजपुरा चौकी प्रभारी व मोढ़ चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत देते हुए एसपी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें। अगर जमीन के मामले में किसी गरीब को बेवजह कोई परेशान कर रहा तो उसके ऊपर संवैधानिक कार्रवाई करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसमे किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी। राजस्व के मामले में कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए मामले का निस्तारण करें। एसपी ने कहा कि ठंड बढ़ गई है ऐसे में घुमंतू एरिया में पैनी नजर बनाएं रखें। अगर चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है तो उस पर अंकुश लगाएं। इसी तरह समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा संबंधित थानों पर राजस्व टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।