बीड़ा को जाने वाला मार्ग अत्यंत जर्जर, गड्ढे में हुआ तब्दील

Share

भदोही।‌‌‌‌‌‌‌‌ तहसील भदोही को जाने वाला मार्ग गड्ढो में तब्दील हो चुका है जिज़ पर पैदल चलना दुर्भर हो गया है। आए दिन तहसील परिषर को जाने वाले फरियादी व आमजनमानस उक्त मार्ग पर चलने से चोटिल हो रहे है। कीचड़ व गड्ढे वाले मार्ग से लोग किसी तरह बचबचा के तहसील पहुंचते है। ज्ञात हो कि औद्योगिक विकास प्राधिकरण  बीड़ा कार्यालय भी इसी मार्ग से लोग जाते है लेकिन किसी ने इसकी सुधि नही ली। शायद वे कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए है।
 बीड़ा द्वारा बिल्डिंग तो बनवा दी गई है पर वहां पर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों और रेस्टोरेंट पर जाने वालों के लिए गड्ढे युक्त सड़क से हो कर गुजरना पड़ रहा है। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो एक भी ग्राहक वहां पर बने दुकानों व रेस्टुरेंट पर नही पहुंच सकेंगे। दुकानदारों व तहसील में पहुंचने वालों ने बीड़ा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गड्ढे युक्त सड़क  बनाने की मांग की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *