दातागंज- ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज की शाखा में दिनाँक 11 दिसंबर को प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।जो देर रात तक जारी रहा।आज़ादी थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने किया। इनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष नैना गुप्ता व ब्लॉक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया भी उपस्थित रहें। टॉपर्स को नगद पुरुस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता,अध्यक्ष पम्मी मेहंदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता,श्वेता मेहंदीरत्ता,प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।