72357 Followers
जस्टिस पटेल ने कहा कि ‘अगर न्याय प्रक्रिया को इस शॉर्टकट तरीके पर छोड़ दिया गया तो इससे हम कानून के शासन को नष्ट कर देंगे।’
बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल ने फिल्मों में दिखाई जाने वाली पुलिस की हीरो कॉप वाली छवि की आलोचना की और कहा कि ये फिल्में खतरनाक संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि ये फिल्में न्यायिक प्रक्रिया का पालन किए बिना तुरंत न्याय देने की प्रवृति को बढ़ावा देती हैं। इंडियन पुलिस फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिस गौतम पटेल ने ये बातें कही।
‘हम इससे कानून के शासन को नष्ट कर देंगे’
जस्टिस गौतम पटेल ने कहा कि ‘फिल्मों में पुलिस जजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई जाती है। वहीं जजों को डरपोक, मोटे चश्मे पहने और अक्सर बहुत खराब कपड़े पहने दिखाया जाता है। फिल्मों में पुलिस, अदालतों पर दोषियों को छोड़ देने का आरोप लगाती है और फिल्म का हीरो पुलिसकर्मी अकेले ही न्याय करता है।’ जस्टिस पटेल ने कहा कि ‘अगर न्याय प्रक्रिया को इस शॉर्टकट तरीके पर छोड़ दिया गया तो इससे हम कानून के शासन को नष्ट कर देंगे।’
जस्टिस पटेल ने कहा कि ‘जब लोग सोचते हैं कि अदालतें अपना काम नहीं कर रही हैं तो वह पुलिस की कार्रवाई का उत्सव मनाते हैं। यही वजह है कि जब दुष्कर्म के आरोपियों को एनकाउंटर में मारा जाता है तो लोग सोचते हैं कि न्याय हो गया और लोग इसका उत्सव मनाते हैं।’