रायबरेली सबला संस्था द्वारा संचालित परियोजनाओं के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बताते चलें कि सरकार की वह तमाम योजनाओं की जानकारी के लिए हरचंदपुर ब्लाक के आठ ग्राम सभा व चार स्थानों पर एक दिवसीय परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संविधान के मौलिक अधिकार महिला हेल्प डेस्क व सर्प डंस आपदा राहत कोष सम्मान किसान निधि और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पेंशन की जानकारी और प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी सहित पारिवारिक लाभ योजना घरौनी व मुख्यमंत्री विवाह योजना आयुष्मान कार्ड कन्या सुमंगला योजना प्रधानमंत्री गारंटी रोजगार योजना बाल सेवा योजना सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संपन्न कराने में सबला समर्थ परियोजना सुभा मिश्रा (लीडर) राजेंद्र वर्मा अकाउंटेंट बृजपाल एवं श्रीमती दीपिका (ट्रेनर) दीपांजलि श्रीवास्तव (सुपरवाइजर) रंजन कुमार सुनैना ममता ज्योति सहित परिवार परामर्श केन्द्र की रंजना पटेल की अहम योगदान रहा। जागरूकता के तहत जानकारी मिलने के बाद गांव की कमलेश कुमारी ने बताया कि मुझे आज तक सर्प डंस की सही जानकारी थी लेकिन संगठन की महिलाओं ने उचित जानकारी दे दिया है। वही रोशनी का कहना था कि उपरोक्त संगठन के माध्यम से पता चला है